अब क्या होगा मारुती का ?, New Mahindra Bolero Neo बरसायेग़ी मारुती पर कहर, सॉलिड इंजन के साथ मिलेंगे एडवांस फीचर्स !

Sandeep Kumar
4 Min Read

New Mahindra Bolero Neo: भौकाली SUV निर्माता कंपनी महिंद्रा की धासु SUV महिंद्रा बोलेरो की शानदार सफलता के बाद अब कंपनी New Mahindra Bolero Neo लॉन्च लड़ने की तैयारी में लगी हुई है। ताज़ा खबरः की आज के इस आर्टिकल में हम बताएंगे इसलि लॉन्च डेट और इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से।

New Mahindra Bolero Neo 2024 Features

बोलेरो न्यू मॉडल में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, हाइट एडजस्टबल ड्राइवर सीट, कीलैस एंट्री और थार वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर और रियर सीटों पर आइएसोफिक्स माउंटिंग पॉइंट दिए गए हैं। 

New Mahindra Bolero Neo Design

New Mahindra Bolero Neo 2024

महिंद्र बोलोरो Neo की धमाकेदार सफलता के बाद इसके क्रेज़ को देखते हुए तथाइसकी बढ़ती डिमांड को देखते हुए महिंद्रा ने आगामी New Mahindra Bolero Neo को और भी डिमांडेबल बनाने के लिए इसके सामने की तरफ नया डिजाइन किया गया फ्रंट प्रोफाइल के साथ नई एलइडी टेल लाइट सेटअप और एलइडी डीआरएल सेटअप देने जा रही है। इसके अलावा इसमें सामने की तरफ एग्रेसिव बम्पर के साथ नया फोग लाइट सेटअप, साइट प्रोफाइल में नई डिजाइन किया गया डायमंड कट एलॉय व्हील और इसके पीछे की तरफ नया डिजाइन किया गया बम्पर के साथ एलईडी टेल लाइट यूनिट जैसे स्टाइलिंग डिजाइन पेश करने जा रही है। 

New Mahindra Bolero Neo Engine

बोलेरो नियो में में मिलने वाले सॉलिड इंजन की बारे में बताये तो इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 100 पीएस की पावर और 260 एनएम (+20 एनएम) का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है जो रियर व्हील्स तक पावर पहुंचाता है। इसके टॉप वेरिएंट एन10(ओ) के साथ मेकेनिकल लॉकिंग रियर डिफ्रेंशियल भी दिया गया है।

Mahindra Bolero Neo माइलेज

भारत में महिंद्रा की गाड़ियों का अलग ही रुतबा और क्रेज़ देखने को मिलता है। इसी क्रम में आगामी महिंद्रा बोलेरो Neo का भी क्रेज़ देखने को मिल सकता है। अगर बात की जाये इसमें मिलने वाले माइलेज की तो इसमें आपको 15 से 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देखने को मिल सकता है।

Mahindra Bolero Neo Launch Date

न्यू महिंद्रा बोलेरो Neo के लॉन्च डेट के बारे में अगर बात करे तो मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया की खबरों में बताया जा रहा है की इसे 2024 के साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। वही दूसरी और कंपनी की तरफ से इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गयी है।

Mahindra Bolero Neo On-Road Price

यह 7 सीटर एसयूवी कार है जिसमें तीसरी रो पर ट्विन जंप सीटेंमिल सकती है महिन्द्रा बोलेरो नियो को एन4, एन8, एन10 और एन10 (ओ) चार वेरिएंट मेंलॉन्च किया जा सकता है। न्यू महिंद्रा बोलेरो नियो की कीमत 9.90 लाख रुपये से शुरूहो सकती है और 12.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तकजा सकती है।

यह भी पढ़े:- TATA की इस बवाल गाड़ी ने उड़ाए होश ! New TATA SUMO की लीक हुई जानकारी, लॉन्च होगी टनाटन फीचर्स के साथ !

Share This Article
Follow:
नमस्ते दोस्तों, मेरा संदीप कुमार है और मैं राजस्थान से हूँ। मैंने 2022 में ब्लॉगिंग शुरू की थी । मेरी पहली वेबसाइट मनोरंजन से संबंधित थी। मुझे बचपन से ही जानकारी इकट्ठा करने का बहुत शौक है और यही मेरा जुनून भी है। फिलहाल मैं Tajakhabars वेब साइट पर टेक्नोलॉजी और मनोरंजन से जुडी जानकारी आप तक पहुँचाता हूँ। धन्यवाद
Leave a comment