TATA की इस बवाल गाड़ी ने उड़ाए होश ! New TATA SUMO की लीक हुई जानकारी, लॉन्च होगी टनाटन फीचर्स के साथ !

TATA SUMO: टाटा मोटर्स के इतिहास की एक ऐसी SUV जिसने लॉन्च होते ही ऑटोमोबाइल सेक्टर में तहलका मचा दिया था टाटा की वही गाड़ी TATA SUMO एक बार फिर से अपने फीचर्स और धमादर इंजन के दम पर कमबैक करने की तैयारी में है। ताज़ा खबरः की आज इस पोस्ट में सूमो की लॉन्च डेट और इसकी कीमत के ऊपर से पर्दा उठाया जायेगा तो बने रहिये हमारे साथ और जानिए।

TATA SUMO Launch Date In India [एक्सपेक्टेड]

टाटा मोटर्स की लेगेसी कहि जाने वाली टाटा सूमो अपने समय की सफल SUV थी। बदलते समय में रोड़ नियमो के कारण इसे डिस्कन्टिन्यू करना पड़ा। परतु टाटा ने इसके नेक्स्ट जनरेसन को लॉन्च करने की तयारी कर ली है आपको बता दे की मीडिया रिपोट्स का कहना है टाटा SUMO को 2024 के अंतिम महीने में लॉन्च कर दिया जायेगा। वही टाटा की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गयी है।

TATA SUMO Price In India [एक्सपेक्टेड]

नई टाटा सूमो की कीमत के बारे में अगर बात की जाये तो नई सूमो की कीमत पहले डिस्कन्टिन्यू हो चुकी टाटा सूमो से काफी हद तक अधिक होने वाली है टाटा सूमो के बारे में आ रही मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टाटा सूमो को परिमियम कीमत में लॉन्च किया जायेगा। उम्मीद की जा रही है की इसे 20 लाख रूपये एक्स शोरूम कीमत के आस पास लॉन्च किया जा सकता है।

New TATA SUMO Features & Interior

नई टाटा सूमो में मिलने वाले फीचर्स की अगर बात करे तो इसमें आपको टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी देखने को मिलने वाली है। अन्य हाईलाइट में इसे 360 डिग्री कैमरा, आगे की तरफ हाईट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल, सिक्स एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक का स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम और हिल हॉल एसिस्ट की सुविधा भी देखने को मिल सकती है।

2024 New SUMO Engine Specifications

टाटा कंपनी की इस लेजेंड SUV में आपको नई हैरियर और सफ़ारी के सामान ही इंजन देखने को मिल सकता है टाटा सूमो को 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है जो की 170 बीएचपी और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाला इंजन है। यह SUV इंजन विकल्प सिक्स स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश की जा सकती है। 

यह भी पढ़े: New Renault Triber ने मारी जबरदस्त एन्ट्री, INNOVA को लगा जोरदार झटका !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top