Mahindra THAR Earth Edition ने आते ही उड़ाया गर्दा, क्या नए फीचर्स मिलने वाले है,क्या रहेगी इसकी कीमत ?

Sandeep Kumar
4 Min Read

Mahindra THAR Earth Edition: भारत की ऑफरोडिंग किंग महिंद्रा THAR के Mahindra THAR Earth Edition के मार्केट में आते ही THAR लवर्स इसके बारे में जानने के लिए उत्सुक हो रहे है, तो हम लेकर आये है आपके लिए इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी। अगर आप भी है थार लवर तो जाना चाहते है इसके बारे में डिटेल से तो हमारी पोस्ट को पूरा पढ़े।

Mahindra THAR Earth Edition Design

रेगिस्तान से इंस्पायर्ड Mahindra Thar Earth Edition में सैटिन मैट पेंट स्कीम “डेजर्ट फ्यूरी” के साथ पेश की गई है। इसमें मैट सैटिन फिनिश को कॉम्प्लिमेंट करने के लिए कंपनी ने मैटेलिक ट्रीटमेंट किया है। इसक B-पिलर पर अर्थ एडिशन बैज भी लगाया गया है। वहीं इसके ORVM पर डेजर्ट फ्यूरी इंसर्ट्स, बॉडी कलर ग्रिल और अलॉय व्हील्स पर थार ब्रांडिंग भी दिया गया है।

Mahindra THAR Earth Edition Specification

Mahindra Thar एसयूवी के केबिन में लाइट बेज एक्सेंट के साथ ऑल-ब्लैक थीम दिया गया है। जो इसे काफी नया लुक देता है। इसमें कंपनी डुअल-टोन एसी वेंट, स्टीयरिंग व्हील, सेंटर कंसोल एक्सेंट और डोर पर थार ब्रांडिंग भी ऑफर कर रही है। इस एसयूवी के डिज़ाइन को आकर्षक बनाने के लिए कंपनी ने इसमें बेज लेदरेट सीट्स के साथ हेडरेस्ट पर ड्यून डिजाइन लगाया है।

THAR Earth Edition Price

आपको बता दें कि महिंद्रा थार अर्थ एडिशन को कंपनी ने बाजार में लॉन्च किया है। थार LX हार्ड-टॉप वेरिएंट पर बेस्ड यह ऑफ रोड एसयूवी की कीमत की अगर बात करे तो ये आपको 15.40 लाख रुपये की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत पर आपको मिल जाएगी। इसमें पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन विकल्प दिया गया है।

THAR Earth Edition Engine

कंपनी ने इस एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट में 2.0-लीटरmStallion टर्बोचार्ज्ड इंजन लगाया है। जो150bhp पावर और 300Nm टॉर्क प्रोड्यूस करने की क्षमतारखता है। वही इसके डीजल वेरिएंट में आपको 2.2-लीटर mHawkडीजल इंजन मिलता है। जिसकी क्षमता 130bhp पावर और300-320Nm टॉर्क बनाने की है।

THAR Earth Edition Variant

थार के Earth एडिशन में आने वाले वैरिएंट व इसकी कीमत कुछ इस प्रकार है –

  1. महिंद्रा Thar Earth Edition Petrol मैनुअल ट्रांस्मिसन की एक्स शोरूम कीमत 15.40 लाख रुपये रखी गई है।
  2. महिंद्रा Thar Earth Edition Petrol आटोमेटिक ट्रांस्मिसन की एक्स शोरूम कीमत 16.99 लाख रुपये रखी गई है।
  3. महिंद्रा Thar Earth Edition Diesel मैनुअल ट्रांस्मिसनक एक्स शोरूम कीमत 16.15 लाख रुपये रखी गई है।
  4. महिंद्रा Thar Earth Edition Diesel आटोमेटिक ट्रांस्मिसन की एक्स शोरूम कीमत 17.60 लाख रुपये रखी गई है।

Mahindra THAR Earth Edition Features

महिंद्रा थार का Earth एडिशन 4 सीटर कार है | थार earth एडिशन के प्रमुख फीचर्स में आपको – मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, टचस्क्रीन, एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, पावर विंडो फ्रंट, पैसेंजर एयरबैग, ड्राइवर एयरबैग, पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशन जैसे फीचर्स देखन को मिल जायेंगे।

यह भी पढ़े:- Mahindra Thar Waiting Period जा रहे हो खरीदने तो जान ले ये, देखे ये जानकारी नहीं पड़ेगा पछताना, इतनी है वेटिंग !

Share This Article
Follow:
नमस्ते दोस्तों, मेरा संदीप कुमार है और मैं राजस्थान से हूँ। मैंने 2022 में ब्लॉगिंग शुरू की थी । मेरी पहली वेबसाइट मनोरंजन से संबंधित थी। मुझे बचपन से ही जानकारी इकट्ठा करने का बहुत शौक है और यही मेरा जुनून भी है। फिलहाल मैं Tajakhabars वेब साइट पर टेक्नोलॉजी और मनोरंजन से जुडी जानकारी आप तक पहुँचाता हूँ। धन्यवाद
Leave a comment