Mahindra Thar Waiting Period जा रहे हो खरीदने तो जान ले ये, देखे ये जानकारी नहीं पड़ेगा पछताना, इतनी है वेटिंग !

Sandeep Kumar
4 Min Read

Mahindra Thar Waiting Period: भारत में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली SUV महिंद्रा थार पर चलने वाले Mahindra Thar Waiting Period वेटिंग टाइम ने थार के दीवानो को काफी हद तक निराश किया है। परन्तु अब कंपनी ने थार के RWD वैरिएंट को लॉन्च करने के साथ साथ इसके उत्पादन वर्दी करके इसकी पूर्ति करने की कोसिस कर रही है अब थार पर कितनी वेटिंग टाइम है इसके बारे में निचे डिटेल्स से बताया गया है।

Mahindra Thar Waiting Period In 2024

अगर आप ऑफ रोडिंग के दीवाने हैं और फोर बाई फोर खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर आपको इसके लिए दो से तीन महीने का इंतजार करना होगा। हालांकि थार के RWD वेरिएंट के लॉन्च होने के बाद से ही इसकी वेटिंग पीरियड में काफी हद तक कमी आयी है। परन्तु अभी भी बनि हुई है। इसके वेटिंग पीरियड में कमी आने के कारण अब ऑफ रोडिंग के दीवानो के लिए इसको खरीदना अब ऑर्डर भी आसान हो गया है।

Mahindra Thar Waiting Period

Mahindra Thar Waiting Period In 2024 RWD

अगर आप रियल व्हील ड्राइव महिंद्रा थार खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर इसके डीजल वेरिएंट पर आपको तकरीबन 10 से 11 महीना का प्रतीक्षा अवधि देखने को मिलने वाला है। वहीं इसके पेट्रोल वेरिएंट के लिए आपको 5 से 6 महीना का प्रतीक्षा अवधि करना पड़ेगा। यह प्रतीक्षा अवधी पुराने रिकॉर्ड के अनुसार काफी कम हुआ है। 

Mahindra Thar On Road Price 2024

महिंद्रा थार एएक्स ऑप्शनल और एलएक्स दो वेरिएंट में उपलब्ध है। थार छह कलर ऑप्शन: एवरेस्ट व्हाइट (नया), ब्लेजिंग ब्रोंज (नया), एक्वामरीन, रेड रेेज, नापोली ब्लैक और गैलेक्सी ग्रे मं उपलब्ध है। महिंद्रा थार की कीमत 11.25 लाख रुपये से शुरू होती है और 17.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। महिंद्रा ने थार की प्राइस में इजाफा किया है जिसके चलते यह गाड़ी 35,000 रुपये महंगी हो गई है। 

Mahindra Thar Engine

महिन्द्रा थार तीन इंजन ऑप्शन: 2-लीटर टर्बो पेट्रोल (150पीएस/320एनएम), 2.2-लीटर डीजल (130पीएस/300एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (118पीएस/300एनएम) में उपलब्ध है। सभी इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है, जबकि 2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी रखा गया है। थार कार फोर-व्हील-ड्राइव और रियर-व्हील-ड्राइव दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है

Mahindra Thar Features

थार की फीचर लिस्ट में एलईडी डीआरएल के साथ हेलोजन हेडलैंप, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में डिजिटल एमआईडी शामिल हैं। इसके अलावा इसमें वॉशेबल इंटीरियर और रिमूवेबल रूफ पेनल भी दिए गए है। सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीटबेल्ट रिमांइडर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं।

यह भी पढ़े : Royal Enfield Classic 350 EMI Plans: रॉयल एनफील्ड क्लासिक को खरीदना हुआ अब बहुत आसान, बस इतने रूपये में ले जाये घर।

Share This Article
Follow:
नमस्ते दोस्तों, मेरा संदीप कुमार है और मैं राजस्थान से हूँ। मैंने 2022 में ब्लॉगिंग शुरू की थी । मेरी पहली वेबसाइट मनोरंजन से संबंधित थी। मुझे बचपन से ही जानकारी इकट्ठा करने का बहुत शौक है और यही मेरा जुनून भी है। फिलहाल मैं Tajakhabars वेब साइट पर टेक्नोलॉजी और मनोरंजन से जुडी जानकारी आप तक पहुँचाता हूँ। धन्यवाद
Leave a comment