New Renault Kiger पर चल रहा होली है धमाका Offer, गाड़ी खरीदने वालो की लगी लम्बी लाइन !

Sandeep Kumar
3 Min Read

New Renault Kiger: त्योहारों के इस शुभ अवसर पर रेनॉल्ट लेकर आयी है New Renault Kiger 2024 पर धमाका ऑफर की सौगात। रेनॉल्ट मार्च के इस महीने में इस कार पर दे रही है भारी छूट जिसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी हमने निचे विस्तार से दी है। आप भी जाने इस ऑफर के बारे में और जल्द लाभ उठाये इस सुनहरे मोके का।

New Renault Kiger 2024 Offer

फेस्टिवल महीने के अंदर रेनॉल्ट दे रही है अपनी Kiger कार पर धमाका ऑफर जिसके चलते इसके सभी वेरिएंट पर भारी छूट मिल रही है। Renault Kiger के 2024 के मॉडल पर 52,000 हजार रूपये और 2023 के मॉडल पर 75,000 हजार रूपये तक की छूट मिल रही है।

OffersMY23MY24
Cash DiscountUp to Rs 35,000Up to Rs 15,000
Exchange BonusUp to Rs 20,000Up to Rs 15,000
Loyalty BonusUp to Rs 10,000Up to Rs 10,000
Corporate DiscountUp to Rs 10,000Up to Rs 12,000
Total BenefitsUp to Rs 75,000Up to Rs 52,000
New Renault Kiger 2024 Offer

New Renault Kiger Price

 यह एक 5 सीटर एसयूवी कार है जिसमें पांच लोग बैठ सकते हैं। रेनो काइगर पांच वेरिएंट्सः आरएक्सई, आरएक्सएल, आरएक्सटी, आरएक्सटी (ओ) और आरएक्सजेड में उपलब्ध है। रेनो काइगर की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है और काइगर टॉप मॉडल की प्राइस 11.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।

New Renault Kiger Features

काइगर में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल (टर्बो वेरिएंट्स में), और पीएम2.5 एयर फिल्टर जैसे फीचर दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स में इसमें चार एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल स्टार्ट असिस्ट (एचएसए), ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस), रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

Renault Kiger Engine Specifications

काइगर दो इंजन ऑप्शनः 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (72पीएस/96एनएम) और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (100पीएस/160एनएम) में उपलब्ध है। दोनों इंजन के साथ इसमें 5 स्पीड ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिया गया है, जबकि नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 5 स्पीड एएमटी और टर्बाे पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी की चॉइस भी दी गई है।

New Renault Kiger माइलेज

बात करे इस सबकॉम्पेक्ट कार के माइलेज की तो इस कार में आपको 18 से 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है।

यह भी पढ़े:- New Hyundai Creta N Line हो गयी है लॉन्च, Creta लवर्स की हो गयी बल्ले बल्ले, मिलेंगे ये फीचर्स !

Share This Article
Follow:
नमस्ते दोस्तों, मेरा संदीप कुमार है और मैं राजस्थान से हूँ। मैंने 2022 में ब्लॉगिंग शुरू की थी । मेरी पहली वेबसाइट मनोरंजन से संबंधित थी। मुझे बचपन से ही जानकारी इकट्ठा करने का बहुत शौक है और यही मेरा जुनून भी है। फिलहाल मैं Tajakhabars वेब साइट पर टेक्नोलॉजी और मनोरंजन से जुडी जानकारी आप तक पहुँचाता हूँ। धन्यवाद
Leave a comment