बिजलियों की गड़गड़ाहट के साथ लॉन्च हुई New Honda SP 160 की धाकड़ फीचर्स वाली बाइक।

Sandeep Kumar
4 Min Read

New Honda SP 160: जापानी बाइक निर्माता कंपनी की तरफ से आने वाली बाइक New Honda SP 160 को भारत में बहुत पसंद किया जाता है। आज के हमारे इस आर्टिकल में हम New Honda SP 160 On Road Price के साथ साथ इसमे मिलने वाले माइलेज और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे आशा करते ये जानकारी आपको पसंद आये। तो चलिए जानते है इसके बारे में –

New Honda SP 160 On Road Price

होंडा SP 160 दो वेरिएंट में उपलब्ध है: SP160 सिंगल डिस्क, कीमत रु। 1,17,500, और SP160 डबल डिस्क,जिसकी कीमत पर है 1,21,900. रूपये सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं। होंडा SP160 एक कम्यूटर बाइक है और होंडा यूनिकॉर्न का स्पोर्टियर संस्करण है। 2023 में लॉन्च किया गया, होंडा SP160 160cc श्रेणी में जापानी ब्रांड की तीसरी पेशकश है, जो अपने लाइन-अप में होंडा XBlade की जगह लेती है।

New Honda SP 160 Color Options

Honda SP 160 बाइक में आपको चॉइस के लिए लिए छह रंग विकल्प हैं, जैसे : पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे, मैट डार्क ब्लू मेटैलिक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक और पर्ल स्पार्टन रेड। ये बाइक आपको इन सभी कलर ऑप्शन की चॉइस के साथ उपलब्ध मिलती है।

Honda SP 160 New Features

होंडा SP160 एक मिड सेगमेंट की बाइक है जिसमे जरुरत के हिसाब से सरे फीचर्स उपलब्ध करवाए गए है इसकी फीचर्स की लिस्ट में आपको इसका कंसोल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है जो गति, माइलेज, यात्रा, गियर स्थिति, ईंधन खपत स्तर, समय और एक सेवा अनुस्मारक जैसी बुनियादी जानकारी प्रदान करता है। बाइक में सुरक्षा के लिए एक एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललैंप, इंजन किलस्विच और खतरा स्विच की सुविधा भी है, खासकर खराब दृश्यता वाले क्षेत्रों में।

New Honda SP 160 Engine Specifications

होंडा SP160 में दमदार पर्फोर्मांस और धासु पावर के लिए इसमें आपको BS6.2-अनुपालक 162.7cc, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन देखने को मिलता है, जो 13.46PS@7500rpm और 14.58Nm @5500rpm उत्पन्न करता है। इस मोटरसाइकिल में आपको 5-स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिल जाते है।

Honda SP160 Suspension & Brakes

होंडा SP160 में मिलने वाले आरामदायक सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम ी अगर बात की जाये तो इस मोटरसाइकिल को डायमंड फ्रेम पर बनाया गया है, जिसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक दिया गया है। ब्रेकिंग सेटअप में फ्रंट में 276 मिमी डिस्क और पीछे 220 मिमी डिस्क या 130 मिमी ड्रम (सिंगल डिस्क वैरिएंट) है। होंडा SP160 के फ्रंट में चौड़ा 80/100-17 ट्यूबलेस टायर और रियर में सिंगल-चैनल ABS के साथ 130/70-17 ट्यूबलेस टायर मिलता है।

हौंडा SP 160 माइलेज

हौंडा SP 160 एक कम्न्यूटर सेगमेंट की बाइक है जिसे आजम आदमी के बजट में लॉन्च किया गया है ताकि इसे रोज़ उपयोग में लाया जा सके। आपको बता दे की हौंडा SP 160 बाइक आपको हाईवे पर 55 से 60 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज निकाल के दे सकती है। इस बाइक में आपको 12 लीटर ककी फ्यूल टैंक केपेसिटी देखने को मिलती है।

Read More: New Kia Sonet Facelift 2024 एडवांस फीचर्स और सुरक्षा के साथ हुई भारतीय बाजार में लॉन्च

Share This Article
Follow:
नमस्ते दोस्तों, मेरा संदीप कुमार है और मैं राजस्थान से हूँ। मैंने 2022 में ब्लॉगिंग शुरू की थी । मेरी पहली वेबसाइट मनोरंजन से संबंधित थी। मुझे बचपन से ही जानकारी इकट्ठा करने का बहुत शौक है और यही मेरा जुनून भी है। फिलहाल मैं Tajakhabars वेब साइट पर टेक्नोलॉजी और मनोरंजन से जुडी जानकारी आप तक पहुँचाता हूँ। धन्यवाद
Leave a comment