New Creta N Line के लॉन्च डेट की लीक हुई जानकारी, कोनसे एडवांस फीचर्स बना रहे है इसे तूफानी जान लें !

Sandeep Kumar
5 Min Read

New Creta N Line: भारत में हुंडई क्रेटा के क्रेज़ को तो आप और हम सब जानते है। क्रेटा के सफल लॉन्च और डिमांड को देखते हुए कंपनी ने New Creta N Line लॉन्च की साडी तेयारिया पूर्ण कर ली है। आपको बता दे की इसे मार्च 2024 में लॉन्च किया जा रहा है। इसकी लॉन्च डेट तथा इसमें मिलने वाले तमाम फीचर्स के बारे में हमने निचे विस्तार से बताया है कृपया आगे पूरा पढ़े।

New Creta N Line Launch Date

हुंडई क्रेटा का N Line मॉडल अपने लॉन्च को लेकर काफी सुर्खिया बटोर रहा है। ग्राहको के लम्बे इंतज़ार के बाद हाल ही में कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट के राज को खोले हुए इसकी लॉन्च डेट को आधिकारिक तौर पर बता दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार क्रेटा N Line को 11 मार्च 2024 को लॉन्च किया जाना है।

Hyundai Creta N Line Booking 

भारतीय कार बाजार में लॉन्च होने जा रही Hyundai Creta N Line की बुकिंग आप ₹25000 की टोकन राशि के साथ अपने नजदीकी डीलरशिप पर या फिर ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं। जबकि इसकी डिलीवरी लॉन्च के कुछ दिनों बाद शुरू किए जाने की संभावना है। इस खास तौर पर दो वेरिएंट के अंदर पेश किया जाने वाला है। 

New Creta N Line Road Price

लॉन्च होने से पहले ही चर्चा का विषय बनी हुई हुंडई क्रेटा N लाइन अब जल्द ही लॉन्च होने वाली है। इस गाड़ी का बेसब्री से इंज़ार करे रहे ग्राहकों के मन में इसकी कीमत को लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई है, आपको बता दे की ये कार 21 से 23 लाख रूपये एक्स शोरूम की कीमत के साथ लॉन्च हो सकती है। इसकी कीमत के बारे कंपनी जल्द कोई जानकारी शेयर करेगी ऐसी उम्मीद की जा रही है।

Hyundai New Creta N Line Features

क्रेटा N Line में दिए जाने वाले फीचर्स की लिस्ट बहुत लम्बी है इस कार को नॉर्मल हुंडई क्रेटा के टॉप मॉडल के सारे फीचर्स के साथमार्केटमें लॉन्च किया जाने वाला है। इसमें 10.25 इंच ड्यूल टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी मिलता है।

इसके अलावा वायरलेस एंड्रॉयड कनेक्टिविटी, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा, 64 रंग विकल्पों के साथ एंबिएंट लाइटिंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ सामने की तरफ हवादार और गर्म सीटों की सुविधा, ऑटोमेटिक एककंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, पैनोरमिक सनरूफ और बेहतरीन बोस स्पीकर साउंड सिस्टम मिलता है। 

Hyundai Creta N Line Interior Design

Hyundai Creta N Line Interior Design

हुंडई क्रेटा N Line ली लीक हुई तस्वीरों में यह देखा गया है की हुंडई क्रेटा N Line में पूर्ण ब्लैक केबिन के साथ डैशबोर्ड और कई स्थानों पर लाल रंग का प्रयोग देख सकते हैं। खास तौर पर इसके सेंट्रल कंसोल, AC वेंट्स, गियर नॉब, स्टीयरिंग व्हील और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर टच स्क्रीन इनफर्टेनमेंट सिस्टम के पास एक लंबी लाल रंग की पट्टी को देखा जा सकता है। इसके अलावा इंटीरियर में सामने की सीटों की हेड रेस्ट पर भी N Line की बेजिंग भी देखने को मिलता है जो की देख्नने में बहुत ही आकर्षक है।

Hyundai New Creta N Line Engine Specifications

हुंडई क्रेटा N Lineमें मिलने वाले इंजन के बारे में अगर बात की जाये तो आप को बता दे की इस कार को 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ संचालित किया जाने वाला है, जो की सिक्स स्पीड मैनुअल और सेवन स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ पेश किया जायेगा। यह कार कुल चार सिलेंडर वाले इंजन के साथ 158 बीएचपी और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। 

New Creta N Line माइलेज

नई हई हुंडई क्रेटा N लाइन में भी आपको क्रेटा के समान ही 18 से 25 KMPL तक का माइलेज देखने को मिल सकता है। व्ही इसके रियल माइलेज के बारे में इसकी लॉन्च के बाद इसकी ऑन रोड माइलेज टेस्ट के बाद ही पता चल पायेगा जिसके बारे में हम आपको बहुत जल्द अपडेटकर देंगे।

Read More:- Hyundai Venue ने आते ही मचाई खलबली, टाटा PUNCH को भी कर दिया साइड, धांसू पॉवर और टनाटन फीचर्स के साथ हुई लॉन्च।

Share This Article
Follow:
नमस्ते दोस्तों, मेरा संदीप कुमार है और मैं राजस्थान से हूँ। मैंने 2022 में ब्लॉगिंग शुरू की थी । मेरी पहली वेबसाइट मनोरंजन से संबंधित थी। मुझे बचपन से ही जानकारी इकट्ठा करने का बहुत शौक है और यही मेरा जुनून भी है। फिलहाल मैं Tajakhabars वेब साइट पर टेक्नोलॉजी और मनोरंजन से जुडी जानकारी आप तक पहुँचाता हूँ। धन्यवाद
Leave a comment