Maruti ने की बेवफाई, Brezza New Price लिस्ट ने दिया जोररदर झटका, तोड़ा ग्राहकों का दिल !

Brezza New Price: भारत में सबसे अधिक का सेल करने वाली कंपनी मारुती की तरफ से आने वाली कार ब्रेज़्ज़ा की कीमतों में कंपनी ने बढ़ोतरी की है। हाल ही में Brezza New Price लिस्ट जारी की गयी है जिसकी जानकारी निचे विस्तार से दी गयी है। आपको बता दे की भारत में ब्रेज़्ज़ा को बहुत अधिक पसंद किया जाता है। तो चलिए जानते है कीमत म बढ़ोतरी के बाद क्या रहेगी ब्रेज़्ज़ा की कीमत।

Brezza New Price

Maruti Brezza New Price 2024

2024 मारुति सुजुकी ब्रेजा की कीमतों में 10,000 की बढ़ोतरी की गई है। नीचे ऐसी कीमतों के बारे में निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है। इसके अलावा कंपनी ने इसके सीएनजी वेरिएंट में भी ₹5,000 की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि इस बढ़ोतरी में केवल वीएक्सआई ऑटोमेटिक वेरिएंट ही एक अकेला वेरिएंट है जिसकी कीमत में ₹5000 की कटौती की गई है। अब मारुति सुजुकी ब्रेजा की कीमत 8.34 लाख रुपए से 14.14 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। 

Brezza New Price 2024 List

VariantEx-showroom Price (Delhi) (in INR)EngineTransmission
Maruti Brezza LXI8,34,0001.5L Petrol5-speed Manual
Maruti Brezza VXI9,10,0001.5L Petrol5-speed Manual
Maruti Brezza VXI AT9,90,0001.5L Petrol4-speed Automatic
Maruti Brezza ZXI9,84,0001.5L Petrol5-speed Manual
Maruti Brezza ZXI AT10,64,0001.5L Petrol4-speed Automatic
Maruti Brezza ZXI Plus10,54,0001.5L Petrol5-speed Manual
Maruti Brezza ZXI Plus AT11,34,0001.5L Petrol4-speed Automatic
Maruti Brezza VXI AT CNG10,20,0001.5L CNG5-speed Manual
Maruti Brezza ZXI Plus AT CNG11,35,0001.5L CNG5-speed Manual
Maruti Brezza ZXI Plus Dual Tone MT10,79,0001.5L Petrol5-speed Manual
Maruti Brezza ZXI Plus Dual Tone AT11,59,0001.5L Petrol4-speed Automatic
Brezza New Price 2024 List

कृपया ध्यान दे: ये सभी कीमत आपके शहर या राज्य में अलग हो सकती है इसलिए नजदीकी डीलरशिप पर सम्पर्क करे।

New Brezza Features

नई ब्रेजा गाड़ी में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार स्पीकर, पडल शिफ्टर्स (ऑटोमेटिक वेरिएंट), सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिं, वायरलेस फोन चार्जर, हेड्स-अप डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट दिए गए हैं।

New Brezza 2024 Engine

मारुति ब्रेजा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 101 पीएस की पावर और 136 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है। इस गाड़ी के सीएनजी वर्जन में भी यही इंजन ऑप्शन मिलता है। हालांकि, इसका पावर आउटपुट 88 पीएस और 121.5 एनएम है जो रेगुलर मॉडल से कम है। सीएनजी वर्जन में इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

यह भी पढ़े: Maruti की ये कार बन गयी है मिडिल क्लास लोगो की Range Rover, 25 KMPL माइलेज के साथ Maruti Suzuki Brezza में मिलते है ये तगड़े फीचर्स।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top