5 Best Smartphones Under 25000 in 2024

5 Best Smartphones Under 25000: आज हम आपके लिए टॉप 5 स्मार्टफोन लेके आए है जिनमें आपको काफी अधिक फीचर्स मिल रहे है और उन सभी स्मार्टफोन की कीमत 25,000 रूपये से भी कम की है. जिनमें से कुछ स्मार्टफोन गेमिंग के लिए बेस्ट है तो कोई अपनी कैमरा क़्वालिटी के लिए जाना जाता है. इसके साथ ही इन 5 स्मार्टफोन में बैटरी पक के साथ भी अन्य फीचर्स है. अब बस आपको अपने लिए इनमे से सबसे बेस्ट स्मार्टफोन देख लेना है. तो चलिए इन टॉप 5 स्मार्टफोन (5 Best Smartphones Under 25000)के बारे सारी जानकारी जान लेते है जो आपको 25,000 रूपये से कम की किमत में मिल रहे है.

5 Best Smartphones Under 25000

1.ONE PLUS NORD CE3 5G
2.VIVO T2 PRO 5G
3.iQOO NEO 7 5G
4.REALME 12 PRO 5G
5.REDMI NOTE 13PRO 5G
5 Best Smartphones Under 25000

1. ONE PLUS NORD CE3 5G

ONE PLUS NORD CE3 5G

5 Best Smartphones Under 25000 की लिस्ट में पहला स्मार्टफोन Oneplus का ONE PLUS NORD CE3 5G फ़ोन है. इसमें आपको 6.7 इंच AMOLED 120HZ DISPLAY मिल जाता है.इसका डिस्प्ले भी काफी ज्यादा शार्प है ऑलमोस्ट BEZEL-LESS DISPLAY है. जो पंच हॉल के साथ आती है. यह स्मार्टफोन IP54 रेटिंग के साथ आता है. इसके आलावा इसमें 5000 mAh की बैटरी पैक मिल जाता है. जिसके साथ ही 80W का सुपर फास्ट चार्चिंग सपोर्ट मिलता है. कैमरे के मामले में भी आपको 50MP का Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा, 8MP का उल्ट्रावॉइड और 2MP का माइक्रो कैमरा मिलता है वहीं सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलता है.

ONE PLUS NORD CE3 5G फ़ोन की कीमत 24,999 इसके आलावा आपको इस फ़ोन पर आपको 1000 रूपये का डिस्काउंट भी मिल जाता है.

2. VIVO T2 PRO 5G

VIVO T2 PRO 5G

5 Best Smartphones Under 25000 की लिस्ट में दूसरा स्मार्टफोन VIVO का VIVO T2 PRO 5G फ़ोन है. इसमें आपको 6.78 इंच 3D Curved AMOLED DISPLAY मिल जाता है. यह स्मार्टफोन IP54 रेटिंग के साथ आता है. इसके आलावा इसमें 4600 mAh की बैटरी पैक मिल जाता है. जिसके साथ ही 66W का सुपर फास्ट चार्चिंग सपोर्ट मिलता है. कैमरे के मामले में भी आपको 64MP का OIS Anti-Shake प्राइमरी कैमरा मिल जाता है वहीं सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलता है.

यह फ़ोन अपनी बिल्ड और डिस्प्ले के लिए इस लिस्ट में रखा गया है. इसमें गेमिंग के लिए Media Tek Dimensity 7200 5G Processor मिल जाता है. इस स्मार्टफोन की कीमत 24,999 रूपये है इसके साथ ही इस स्मार्टफोन पर आपको 3 Month की NO-COST EMI मिल जाती है.

3. iQOO NEO 7 5G

iQOO NEO 7 5G

इसी लिस्ट में तीस्ता स्मार्टफोन iQOO का iQOO NEO 7 5G फ़ोन है. इस फ़ोन को कंपनी ने गेमिंग के लिए ही बनाया है. और इसके साथ ही इस फ़ोन को कैमरे की क्वॉलिटी के लिए भी चर्चा में है. इसमें आपको 6.78 इंच AMOLED 120Hz DISPLAY मिल जाता है. इसके आलावा इसमें 5000 mAh की बैटरी पैक मिल जाता है. जिसके साथ ही 120W का सुपर फास्ट चार्चिंग सपोर्ट मिलता है. कैमरे के मामले में भी आपको 64MP का OIS प्राइमरी कैमरा मिल जाता है वहीं सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलता है.

इस फ़ोन में आपको एक साल के एंड्राइड अपडेट्स और तीन साल के सिक्योर्टी अपडेट्स मिलते है. लेकिन इसमें आपको थोड़ी सी एक्स्ट्रा अप्प मिल जाती है जो आप को तंग कर सकती है. लेकिन इस प्राइस में यह फ़ोन आपके लिए बेस्ट है. इसकी कीमत भी 24,999 रूपये है.

4. REALME 12 PRO 5G

REALME 12 PRO 5G

इसी लिस्ट में चौथे नंबर पर REALME 12 PRO 5G फ़ोन है. यह फ़ोन अपने लुक और कैमरे की क्वॉलिटी के लिए भी चर्चा में है. इसमें आपको 6.78 इंच AMOLED 120Hz DISPLAY मिल जाता है. इसके आलावा इसमें 5000 mAh की बैटरी पैक मिल जाता है. जिसके साथ ही 68W का सुपर फास्ट चार्चिंग सपोर्ट मिलता है. कैमरे के मामले में भी आपको 100MP का OIS प्राइमरी कैमरा मिल जाता है वहीं सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलता है.

इस फ़ोन में आपको दो साल के एंड्राइड अपडेट्स और तीन साल के सिक्योर्टी अपडेट्स मिलते है. लेकिन इसमें आपको थोड़ी सी एक्स्ट्रा अप्प मिल जाती है जो आप को तंग कर सकती है. लेकिन इस प्राइस में यह फ़ोन आपके लिए बेस्ट है. इसकी कीमत 21,999 रूपये है.

5. REDMI NOTE 13PRO 5G

REDMI NOTE 13PRO 5G

5 Best Smartphones Under 25000 की लिस्ट में जो भी स्मार्टफोन है जिनमें से कुछ एक चीज में बेस्ट है तो कोई दो चीज में बेस्ट है लेकिन एक स्मार्टफोन है जो ऑलमोस्ट सभी चीजों में बेस्ट है वो है REDMI NOTE 13PRO 5G फोन है. जो इस प्राइज पॉइंट पर 200MP का प्राइमरी कैमरा दे रहा है जो और कोई भी स्मार्टफोन नहीं दे पा रहा है. इसमें आपको 6.67 इंच AMOLED 120Hz DISPLAY मिल जाता है. इसके आलावा इसमें 5000 mAh की बैटरी पैक मिल जाता है. जिसके साथ ही 67W का सुपर फास्ट चार्चिंग सपोर्ट मिलता है.

इस फ़ोन में आपको रेडमी के तीन साल के OIS एंड्राइड अपडेट्स और चार साल के सिक्योर्टी अपडेट्स मिलते है. लेकिन इसमें आपको थोड़ी सी एक्स्ट्रा अप्प मिल जाती है जो आप को तंग कर सकती है. लेकिन उन अप्प को अप्प काट भी सकते है. लेकिन इस स्मार्टफोन के लिए आपको 1000 एक्स्ट्रा सेने होंगे, इसकी कीमत 25,999 रूपये है.

Conclusion

इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद। हमने इस आर्टिकल में 5 Best Smartphones Under 25000 in 2024 के बारे में जानकारी दी है। अगर आपको हमारे द्वारा दी जानकारी पसंद आई है तो बने रहे ताजा खबर के साथ।

More Read:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top