Top 3 Flim Releases On OTT : इस वीकेंड देख डाले इन टॉप 3 मूवीज को, जिनसे मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज

Top 3 Flim Releases On OTT: इस साल काफी फिल्मे ट्रेंडिंग चल रही है जिनमें से कुछ फिल्में अब ओटीटी पर भी रिलीज कर दी गई. अब आप जब चाहें इन फिल्मों को देख कर एंटरटेनमेंट का डबल डोज ले सकते है. ओटीटी पर फिल्में देखना लोग बहुत अधिक पसंद करने लगे है क्योंकि आज के समय लोगों के पास टाइम भी काम है और ओटीटी पर आपको ना टिकट लेनी होती है. तो आप भी इस वीकेंड टाइम निकाल के इन टॉप 3 मूवीज को के देख ले जिनके ओटीटी पर रिलीज होने का दर्शक कई दिनों से इंतजार में थे.

Top 3 Flim Releases On OTT

  • Animal
  • Sam Bahadur
  • Salaar

Animal OTT Release

Animal OTT Release

आज सभी फैंस का इंतजार खत्म हुआ और रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना ट्रेंडिंग मूवी “एनिमल” ने ओटीटी पर दस्तक दे दिया है. जी हां आज यानि 26 जनवरी से फिल्म “एनिमल” ओटीटी प्लेटफार्म पर नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर कर दी गई है. यह फ़िल्म हिंदी भाषा के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी. अब देखना यह है की जैसे फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया था वो कमाल अब ओटीटी पर कर पायेगी।

Sam Bahadur OTT Release

Sam Bahadur OTT Release

विक्की कौशल की टॉप फ़िल्म “सैम बहादुर” थिएटर रिलीज के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी है. जी हां आज यानि 26 जनवरी से फिल्म “सैम बहादुर” ओटीटी प्लेटफार्म पर जी5 पर स्ट्रीम कर कर दी गई है. जिसे अब आप अपने घर पर आराम से बैठ कर इस वीकेंड को देख सकते है इस फ़िल्म में आपको मशहूर सैनिक फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक विक्की कौशल सैम बहादुर के रोल में निभाते नजर आयेंगे।

Salaar OTT Release

Salaar OTT Release

प्रभास की टॉप फ़िल्म “सालार” थिएटर रिलीज के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना कमाल दिखा रही है. फ़िल्म “सालार” 20 जनवरी से ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. यह फ़िल्म प्रशांत नील द्वारा निर्देशित है और इसमें प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में हैं.

Conclusion

इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद। हमने इस आर्टिकल में Top 3 Flim Releases On OTT के बारे में जानकारी प्रदान की है। ऐसे ही ढेर सारे मनोरंजक खबरों के लिए जुड़े रहे tajakhabars.com पर !

More Read:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top