Killer Soup Release Date: आज के और बेहतरीन आर्टिकल में आप सभी का स्वागत है। आगे बढ़ने से पहले आप को बता दूं कि अगर आप भी ओटीटी पर क्राइम थ्रिलर सीरीज खोज रहे हैं तो यह आर्टिल आपके लिए है। आज हम मनोज बाजपेयी की सीरीज किलर सूप के बारे में बात कर रहे हैं जो कि क्राइम और सस्पेंस से भरपूर हैं।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली मनोज बाजपेयी की इस क्राइम थ्रिलर सीरीज किलर सूप में मनोज बाजपेयी, कोंकणा सेन शर्मा, नासिर, सयाजी शिंदे और लाल सहित कई शानदार कलाकार देखने को मिल जायेंगे। नेटफ्लिक्स ने इस वेब सीरीज की अनाउंसमेंट (Killer Soup Release Date) कर दी है. तो चलिए जान लेते हैं किस तारीख को आप इस सीरीज को देख सकते हैं।
Killer Soup Release Date
Killer Soup अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित व सह-लिखित और हनी त्रेहान और चेतना कौशिक के जरिए निर्मित इस सीरीज को लेकर नेटफ्लिक्स ने (Killer Soup Release Date) अनाउंसमेंट किया है, कि किलर सूप सीरीज को 11 जनवरी 2024 को रिलीज किया जाएगा।
इसकी जानकारी हमे नेटफ्लिक्स इंडिया के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज से मिलीहैं जहा ‘किलर सूप’ का पहला पोस्टर जारी किया गया हैं और कैप्शन में लिखा गया, ‘कहानी इतनी विचित्र है कि इस पर विश्वास करने के लिए आपको इसे देखना होगा। जिससे दर्शको इस सीरीज को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
Killer Soup Cast
किलर सूप वेब सीरीज के कास्ट की बात की जाए तो इस सिरीज़ में एक से बढ़कर एक अव्वल दर्जे के कलाकार देखने को मिल रहे हैं. जिनमें बॉलीवुड के जाने माने कलाकार मनोज बाजपेयी इस सीरीज में प्रभाकर की भूमिका में नजर आएंगे। वही दूसरी तरफ बेहद ही प्रतिभावान अभिनेत्री कोंकण सेन शर्मा भी दिख रही है। इनके अलावा नासिर, सयाजी शिंदे और लाल सहित कई शानदार कलाकार इस सिरीज़ में नजर आएंगे।
Killer Soup Story
Killer Soup Release Date सामने आने के बाद से लोग इस सिरीज़ को काफी ज्यादा सर्च कर रहे हैं। इस सिरीज़ की कहानी की बात कि जाए तो कोंकण सेन शर्मा स्वाती शेट्टी के रोल में नजर आएंगी। स्वाति एक बेहद ही महत्वाकांक्षी और प्रतिभावान घरेलू सेफ रहती है. इस सीरीज की कहानी में स्वाति शेट्टी अपने प्रेमी उमेश को घर लाने के लिए एक योजना तैयार करती हैं. यह योजना काफी ज्यादा जटिल थी, जो इस सिरीज़ में सस्पेंस बरकरार रखती है।
Killer Soup Series Details
Series Name | Killer Soup (2024) |
---|---|
Cast | Manoj Bajpayee, Konkona Sensharma |
OTT Platform | Netflix |
Release Date | 11 January, 2024 |
Genre | Crime Thriller |
Language | Hindi |
Director | Tanya Baami, Abhishek Chaubey |
Conclusion
इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद। हमने इस आर्टिकल में Killer Soup Release Date के बारे में जानकारी प्रदान की है।ऐसे ही ढेर सारे मनोरंजक खबरों के लिए जुड़े रहे tajakhabars.com पर !
More Read:
- Salaar Movie Release Date: जल्दी आ रहा है प्रभास कि फिल्म “Salaar” जिससे उम्मीदे आसमान छू रही हैं
- January Upcoming Web Series 2024: पंचायत से लेकर इंडियन पुलिस फाॅर्स तक ओटीटी पर रिलीज होगी धमाकेदार सीरीज