Guns And Gulaabs Season 2 Release Date: जल्दी ही आतंक फैलाने आ रहे राजकुमार राव

Guns And Gulaabs Season 2 Release Date: आज के इस आर्टिकल में आपका स्वागत है इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं राज और डीके द्वारा निर्मित और निर्देशित कॉमेडी और क्राइम थ्रिलर सीरीज “गन्स एंड गुलाब सीज़न 2” (Guns And Gulaabs Season 2 Release Date) की रिलीज डेट के बारे में। इस सीरीज का पहला सीजन अगस्त में नेफलिक्स पर प्रीमियर हुआ था। इस सीरीज की कहानी 90 के दशक पर आधारित थी। Gg के पहले सीजन का एण्ड काफी ज्यादा सस्पेंस के साथ किया गया था जिसके कारण दर्शक इस सीरीज के दुसरे भाग काफी दिनों से इंतज़ार कर रहे हैं।

Guns And Gulaabs Season 2 Release Date

“गन्स एंड गुलाब सीज़न 2” की रिलीज डेट के बारे में नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो साझा करते हुए ‘गन्स एंड गुलाब्स’ के दूसरे सीजन की घोषणा की। नेटफ्लिक्स ने गाने ‘धोखा’ का संगीत वीडियो साझा किया, जिसमें पाना टीपू (राजकुमार राव), फैमिली मैन अर्जुन (दुलकर सलमान), जुगनू (आदर्श), 4 कट आत्मा राम (गुलशन) की अब तक की यात्रा और गैंग की ‘गन्स एंड गुलाब’ में वापसी दिखाई गई है। नेटफ्लिक्स ने वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘खाली हाथ नहीं, गन्स एंड गुलाब्स का नया सीजन लेकर आए हैं। गन्स एंड गुलब्स सीजन 2 सिर्फ नेटफ्लिक्स पर आ रहा है।’

Guns And Gulaabs Season 2 Cast

Guns And Gulaabs Season 2 Cast

“गन्स एंड गुलाब सीज़न 2” की कास्टिंग की बात करे तो सीरीज में पाना टीपू (राजकुमार राव), नारकोटिक्स अधिकारी अर्जुन (दुलकर सलमान), चार कट आत्माराम (गुलशन देवैया), जुगनू गांची (आदर्श गौरव), चंद्रलेखा (टीजे भानु पार्वतीमूर्ति) और दिवंगत सतीश जैसे सभी प्रमुख कलाकारों की टोली नजर आ रही है।

Guns And Gulaabs Season 2 Review

Guns And Gulaabs Season 2 Review

राज और डीके की नेटफ्लिक्स सीरीज “गन्स एंड गुलाब सीज़न 2” चार असामान्य पुरुषों पर केंद्रित है, जो काल्पनिक शहर गुलाबगंज में रहते हैं। शो के सेट पर काम करने वाले एक व्यक्ति ने हाल ही में दिए एक बयान में राजकुमार राव के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि हम यह देखने के लिए शायद ही इंतजार कर सकते हैं कि पावरहाउस कलाकार राजकुमार राव दूसरे सीजन में घातक गैंगस्टर के रूप में क्या लेकर आएंगे।

Conclusion

इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद। हमने इस आर्टिकल में Guns And Gulaabs Season 2 Release Date के बारे में जानकारी दी है। अगर आपको हमारे द्वारा दी जानकारी पसंद आई है तो बने रहे ताजा खबर के साथ।

More Read:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top