Film Shiataan Teaser Out: अभिनेता अजय देवन की फ़िल्म “शैतान” जिसका दर्शक कई दिन से इंतजार कर रहे थे. उनके लिए इस फ़िल्म का पोस्टर के रिलीज के बाद अब फ़िल्म “शैतान” का टीजर (Film Shiataan Teaser Out) भी रिलीज कर दिया गया है. यह एक हॉरर-थ्रिलर फिल्म है। इस फ़िल्म के टीजर को जिसने भी देखा है उसकी सांसे उपर नीचे होने लगी है। बता दें की इस फिल्म में अजय देवगन के साथ ज्योतिका और आर माधवन भी नजर आने वाले है।
Film Shiataan Teaser Out – क्या है इसके टीजर में
बता दें की इस फिल्म की चर्चा बहुत पहले से हो रही थी। वहीं अब फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है। इसे देखकर एक बार तो आपके भी रोंगटे खड़े हो जांएगे। टीजर शुरू होते ही आर माधवन का आवाज सुनाई देता है, “यह पूरी दुनिया बहरी है। लेकिन सब मेरे सुनते हैं। मैं काले से भी काला हूं, मैं डर का मीठा घूंट हूं, मैं इस दुनिया का मालिक हूं, वरदान भी मैं ही और दवा भी मैं ही, सदियों से शांत रूप से देखने वाला शांत साक्षी भी मैं ही।
मैं ही रात, मैं ही शाम, मैं ही सर्वस्व, मैं ही बनाता हूं, नष्ट करता हूं, इकट्ठा करता हूं, मोड़ देता हूं, लोग कहते हैं कि मैं किसी को भी नहीं छोड़ता। यह एक खेल है, उसे खेलना है, खेल का एक ही नियम है। मैं कुछ भी बोला तो भी मेरी बातों में मत आओ…..”
Woh poochega tumse… ek khel hai, kheloge? Par uske behkaave mein mat aana! #ShaitaanTeaser out now!
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 25, 2024
Taking over cinemas on 8th March, 2024.@ActorMadhavan #Jyotika @imjankibodiwala #JyotiDeshpande @KumarMangat @AbhishekPathakk #VikasBahl @jiostudios @ADFFilms… pic.twitter.com/ZieZuKBXnI
Shiataan Release Date – कब रिलीज होगी ‘शैतान’?
अजय देवगन और विकास बहल की थ्रिलर फिल्म ‘शैतान’ 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
#Shaitaan is coming to cast a spell on you.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 24, 2024
Teaser out tomorrow.
Taking over cinemas on 8th March, 2024. @ActorMadhavan #Jyotika @imjankibodiwala #JyotiDeshpande @KumarMangat @AbhishekPathakk #VikasBahl @jiostudios @ADFFilms @PanoramaMovies @PanoramaMusic_ pic.twitter.com/Bc3072Bfos
Shiataan Star Cast
इस फिल्म में अजय देवगन के साथ कई शानदार कलाकारों ने काम किया है, जिनमें ज्योतिका और आर माधवन शामिल हैं।
Conclusion
इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद। हमने इस आर्टिकल में Film Shiataan Teaser Out के बारे में जानकारी प्रदान की है। ऐसे ही ढेर सारे मनोरंजक खबरों के लिए जुड़े रहे tajakhabars.com पर !